दो माह से अटका मनरेगा का भुगतान, मजदूर परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
कटनी /ढीमरखेड़ा। पिपरिया सहलावन. क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भुगतान अभी तक खातों में नहीं पहुंचा है। इसके कारण मजदूर परेशान हैं। पिपरिया और सहलावन निवासी बसंत कोल, रेखाबाई, सुमन, अशोकबाई, अर्चना, रामबाई, शीला बेटीबाई, सकुंतला, धनीराम, पाईलाल, रामजी कोल, सहित अन्य ने बताया कि उनके द्वारा बीते दो माह के दौरान ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन के छिरहा नाला, गली प्लग निर्माण और रामकुंडी स्थल आदि में मनरेगा योजना के तहत कार्य किया गया था। इसका चार से लेकर छह सप्ताह तक का भुगतान उनके खातों में अभी तक नहीं पहुंचा है,जिससे उन्हें आर्थिक समस्या के चलते जीवन यापन करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसी तरह की समस्या आशाबाई, सरोजबाई और कल्लूबाई की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शादी विवाह का सीजन जारी है, जिनमें शामिल होने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है, लेकिन इस तरह से मजदूरी का भुगतान अटका होने के कारण यहां-वहां से उधार सामान उठाकर काम चलाना पड़ रहा है। इसी तरह की समस्या समीपी ग्रामपंचायत भटगवां के मजदूरों ने भी बताई है।
मार्च क्लोजिंग के कारण फरवरी से मजदूरों का जो भुगतान अटका हुआ था। नये वित्तीय वर्ष में फंड आ जाने के चलते लगभग 1 सप्ताह के अंदर मजदूरों के खाते में भुगतान पहुंच जाएगा।
धर्मेंद्र पटेल मनरेगा अधिकारी, ढीमरखेड़ा
रिपोर्टर -:मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन
दैनिक समाचार न्यूज