पहाड़ी में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद में कलेक्टर यादव ने सुनीं 75 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

 पहाड़ी में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद में कलेक्टर यादव ने सुनीं 75 आवेदकों की समस्यायेंदिए निराकरण के निर्देश


कटनी - ग्राम पंचायत पहाड़ी में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव ने 75 आवेदकों की समस्यायें सुनी। यहां आस-पास के क्षेत्रों से पहुँचे ग्रामीणों ने कलेक्टर  यादव को अपनी समस्यायें बताई एवं आवेदन दिए। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ  शिशिर गेमावत और एसडीएम कटनी  प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

तत्काल मिली बही पुस्तिका

पहाड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद के दौरान  सुखदेव कुशवाहा निवासी पहाड़ी ने अपनी भूमि की बही (ऋण पुस्तिका) बनवाने के लिए कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव को आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर  यादव ने तत्काल मौके पर ही बही पुस्तिका आवेदक  सुखदेव कुशवाहा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यहां कलेक्टर ने स्वयं  सुखदेव को अपने हाथों से बही पुस्तिका की प्रति प्रदान की।

नवीन हैंडपंप उत्खनन करवायें

ग्राम पंचायत भनपुरा नं. 2 की सरपंच सीमा नायक ने कलेक्टर  यादव को आवेदन देते हुये मांग कीकि ग्राम भनपुरा में खेल मैदानग्राम हरदुआ में मुक्तिधाम एवं ग्राम हरदुआ के खिरवा में मुक्तिधाम में पानी की बहुत अधिक समस्या है। जिस पर कलेक्टर  यादव ने सीईओ जनपद पंचायत कटनी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बीपीएल कार्ड बनवाये

ग्राम निवार निवासी सुंदर बाई ने कलेक्टर  यादव को आवेदन देते हुए बताया कि बीपीएल कार्ड न होने से बहुत समस्या है। जिस पर कलेक्टर  यादव ने राजस्व विभाग को गरीबी रेखा का सर्वे कर पात्रतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

हैंडपंप में सुधार करवायें

ग्राम गैतरा निवासी हीरालाल पटेल ने कलेक्टर को दिये अपने आवेदन के माध्यम से गांव में जगह-जगह बंद पड़े हैंडपंपों की जानकारी दी एवं इन्हें ठीक करवाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर  यादव ने पीएचई विभाग को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ट्रांसफार्मर लगवायें

ग्राम पंचायत तखला निवासी बसंत दाहिया ने कलेक्टर  यादव को आवेदन सौंपते हुए ग्राम तखला में नवीन सामुदायिक भवन के पास ट्रांसफार्मर लगवाने व खेर माता मढ़यिा की ओर लाइन विस्तार करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर  यादव ने विद्युत विभाग को समय-सीमा में समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए।


संपादक -:अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

           मो : 9993457992





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post