सफाई नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार रुपये का स्पॉट फाइन
कटनी - नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वास्थ्यप्रद बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा निरंतर निगरानी की कार्यवाही की जाकर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान सफाई नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों के विरुद्ध 3 हजार रूपये की स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई।
स्वकास्थ्य अधिकारी संजय सोनी नें जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान मिशन चैक, मीट मार्केट एवं सिटी एरिया सहित जोन क्रमांक 4 कार्याालय कलेक्ट्रेट के सामनें सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने, गंदगी करने तथा निर्धारित स्वच्छता मानकों का पालन नहीं करने के मामलों में कुल 3 हजार रुपये का स्पॉट फाइन आरोपित किया गया। संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में स्वच्छता नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश भी दी गई।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता व्यवस्था से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करें।।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992
