थाना माधवनगर क्षेत्र पुलिस चौकी निवार ने की जुआं फड़ में दबिश, की गई ठोस कार्यवाही
कटनी । पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा व्दारा आपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही को निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्र ने क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुआं खेलने एवं खिलाने वालो पर की कार्यवाही चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
जानकारी अनुसार 16/10/25 को निवार चौकी कस्बा क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान सूचना मिली की ग्राम शाहपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने कुछ लोग तास पत्तो पर हार - जीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर जुआं खेलने वाले व्यक्तियो को पकडा जिनसे
(1) विनोद कुमार हल्दकार पिता रामनाथ हल्दकार उम्र 47 वर्ष,
(2) कामता यादव पिता जगदीश यादव उम्र 20 वर्ष,
(3) विमलेश कुमार हल्दकार पिता राजकुमार हल्दकार उम्र 35 वर्ष,
(4) गंगाराम हल्दकार पिता संतोष हल्दकार उम्र 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम शाहपुर थाना माधवनगर कटनी के कब्जे से 52 तास के पत्ते नगदी 2130/रूपये एवं दो मोटर सायकिल कुल जुमला मसरूका 1,42,130 मौके से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
विशेष भूमिका रही
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका चौकी प्रभारी सउनि अंजनी मिश्र, सउनि. कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर. मनीष कुमार, आरक्षक अरविंद कुशवाहा की विशेष भूमिका रही।।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992