शान से तिरंगा फहराकर मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस
ढीमरखेड़ा । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही शान से मनाया गया, ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन में सरपंच मिरखूलाल आदीवासी, आदर्श मोहल्ले में कैलाश साहू,भटगवां में अशोक यादव, शासकीय हाई स्कूल पिपरिया सहलावन में प्रभारी प्राचार्य, शिशु मंदिर में अध्यक्ष गंगाप्रसाद परौहा, प्राथमिक शाला ड़ूंड़ी में अध्यापिका अर्चना मेहरा, भटगवां में शाला प्रभारी नागेंद्र सिंह के द्वारा ध्वारोहण करते हुए कार्यकम का संचालन शिक्षक राजकुमार मौर्य के द्वारा किया गया,साथ ही कार्यकम में पधारे मुख्य अतिथि भूतपूर्व सरपंच धीरजसिंह, कैलाश साहू, दिलराज सिंह , धनवानसिंह सहित अन्य का तिलक वंदन व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इसके बाद उक्त सभी स्थलों में स्कूली छात्रों के द्वारा गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने का कार्य किया गया।इस दौरान पिपरिया निवासी वरिष्ठ भारत प्रसाद मिश्रा के द्वारा पिपरिया सहलावन स्थित हाई स्कूल के कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली छात्रा चांदनी मेहरा को एक हजार नगद स्वरूप राशि व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।।
संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन
संपर्क -: 9993457992