कटनी बरगवा मुख्य सडक मार्ग गड्ढों में तब्दील आवागवन बाधित
कटनी। कटनी बरगवा जबलपुर रोड पर सड़क की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। जगह-जगह गहरे गड्डों के कारण यह सड़क अब गड्डों में तब्दील हो चुकी है। हालात यह हैं कि राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बरसात में पानी भरने से गड्डों की गहराई नजर नहीं आती, जिससे दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसलकर घायल हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूल वाहन, बसें और मालवाहक ट्रक गुजरते हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है। ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और आवागमन सुचारू रूप से हो।।
संवाददाता -: राजाराम सिंह दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क-: 9993457992