नजर हटी तो दुर्घटना घटते नहीं लगेगी देर, सालभर में भी पुलिया दुरुस्तीकरण का नहीं कराया जा सका काम

मुरम भरवाकर कार्य की इतिश्री ,दोनों तरफ खुले पड़े खाईईनुमा गड्डे

नजर हटी तो दुर्घटना घटते नहीं लगेगी देर, सालभर में भी पुलिया दुरुस्तीकरण का नहीं कराया जा सका काम

कटनी / पिपरिया सहलावन। बीते वर्ष हुई बारिश के दौरान समिपी ग्राम भनपुरा खुर्द अतिरिक्त मोहल्ला और भटगवां के बीच उदयराम और राजाराम यादव के खेतों के बीच सी गुजरी पीएमजीएसवाई सड़क द्वारा  निर्मित पुलिया पानी की  निकासी में अवरोध के चलते दायें ओर की तरफ़ आधी सड़क को ही  बहा ले गई थी, जिसके कारण  दुर्घटना की आंशका के बीच वाहनचालक सफर करने को मजबूर थे, जिसको लेकर  लगातार खबर प्रकाशन के पश्चात संबंधितों के द्वारा यहां कटे हुए मार्ग में मुरूम डलवाकर रास्ते को चौड़ा करने का कार्य तो करवा दिया गया पर इसके दोनों तरफ छूटे खाईनुमा गड्डे आज तक भरवाने की सुध नहीं ली गई।

           वहीं पर मोड़ भी होने के कारण यदी बाई ओर किनारे से चल रहे  वाहन चालकों की जरा सी भी नजर हटी तो दुर्घटना घटने से नहीं रोका जा सकता है, ग्रामवासी सुखदेव सिंह, कंछेदी सिंह, दिलराज सिंह,राजू यादव, महेंद्र, राममिलन यादव,सोनू पटेल,गोलू यादव,अशोक, विष्णु यादव आदी ग्रामवासियों का कहना है की इस पुलिया को खराब हुये सालभर का समय बीतने जा रहा है,पर संबंधित विभाग के द्वारा अभी तक पूर्णरूप से दुरुस्तीकरण नहीं कराये जाने से  दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है।       

      इनका कहना है-बीते वर्ष वहां पर पुलिया कटने की जानकारी मिलने पर मुरूम भरवाने  का कार्य करवाते हुए नोटशीट बनाकर इसकी फाईल स्वीकृति  के लिए भेजी गई है,जिसकी स्वकति अभी नहीं मिली है, जिसके मिलते ही  पुलिया  व मार्ग के दुरुस्तीकरण का कार्य करवाया जायेगा।जे. पी. घिराव , सहायक प्रबंधक,पीएमजीएसवाई। 

रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post