धूमधाम से निकला जवारा जूलूस, उमड़ा भक्ति का सैलाब
कटनी/पिपरिया सहलावन -रविवार को क्षेत्र में चैत नवरात्र पर्व की नवमी मनाये जाने के दौरान देवी-देवलायों में बोये गये ज्वारा कलशों की भक्ति भाव को साथ पूजा -अर्चना किये जाने के बाद शाम में इन्हें ग्राम भृमण के लिए निकाला गया,इस दौरान हाथ में तलवार लेकर निकली मां काली और खप्पर लेकर नृत्य करते हुए पंडाओ ने सभी देवलायो में जाकर एक दूसरे से भेंट करने का कार्य किया,साथ ही इनके साथ बैंड बाजे की धुन पर ग्रामवासियों की आस्था का जन सैलाब जिधर से भी गुजरा तो समूचा मार्ग भीड़ से खचाखच भरा हुआ देखने मिला, इसके बाद शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में काली नृत्य के पश्चात रात्री में स्थानीय तालाब में जवारे विसर्जित किये गये।
रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन