हनुमान जन्मोत्सव की भव्य धूम: पहाड़ी निवार में भक्ति, उत्सव और एकता का अद्भुत संगम

 हनुमान जन्मोत्सव की भव्य धूम: पहाड़ी निवार  में भक्ति, उत्सव और एकता का अद्भुत संगम


मंदिरों में विधिवत पूजन-अर्चन, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी सहभागिता


निवार, कटनी:

कटनी जिले के ग्राम पहाड़ी निवार में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन   श्रद्धा, भक्ति -भाव, उल्लास के साथ  धार्मिक आयोजन मनाया जय श्री राम और बजरंगबली के जयघोष से गांव का वातावरण पूरी तरह राम मय हो गया प्रातः काल से ही ग्राम के प्रमुख मंदिरों—मुरली मंदिर, बजरंग मोहल्ला हनुमान मंदिर, राम मंदिर और पुलिस चौकी निवार स्थित मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजन-अर्चन, चोला अर्पण, हवन और आरती के आयोजन में समस्त ग्रामीण जन उत्साहपूर्वक सहभागी बने। दोपहर में आयोजित हवन में ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार पूजन अर्चन कर हवन किया  पूर्णाहुति के पश्चात प्रसाद वितरण , विशाल भंडारे की शुरुआत हुई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धाभाव से भोजन प्रसाद ग्रहण किया भक्तों द्वारा सुंदरकांड पाठ , हनुमान जी की महिमा के भजन-कीर्तन पूरे दिन चलता रहा ।


हनुमान जन्मोत्सव के अवसर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, बजरंग मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा के साथ सजी झांकियां, भक्ति संगीत से गूंजते डीजे, रामभक्तों के नृत्य, और जयघोषों की गूंज ने पूरे ग्राम को धर्मोत्सव में परिवर्तित कर दिया शोभायात्रा चौगान मोहल्ला, साहू मोहल्ला, सिद्ध महाराज , मुख्य बाजार और ग्राम की प्रमुख गलियों से होती हुई राम जानकी मंदिर में विश्राम हुआ। इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा,  स्वागत किया हनुमान जन्मोत्सव 2025 का यह पर्व ग्राम निवार के लिए वर्षों तक स्मरणीय रहेगा और आने वाले आयोजनों के लिए प्रेरणा स्वरूप भी बनेगा।


संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                   संपर्क : 9993457992

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post