भौतिक सत्यापन के साथ जागी , जरूरतमंदों में पक्के आवास की आस घर-घर जाकर सत्यापन से जब हटेगें अपात्रों के नाम,तब पात्रों को शीघ्र मिलेगा लाभ

भौतिक सत्यापन के साथ जागी , जरूरतमंदों में पक्के आवास की आस घर-घर जाकर सत्यापन से जब हटेगें अपात्रों के नाम,तब पात्रों को शीघ्र मिलेगा लाभ


ढीमरखेड़ा। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में गरीब तबके के जरूरतमंद हितग्राहियों को कच्चे घरों से मुक्ति दिलाने व उनके पक्के आवास निर्माण को लेकर  ग्राम पंचायतों में इन दिनों प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ,ग्रामीण 2-0 के तहत आवास प्लस एप के माध्यम से दर्ज सूचियों का भौतिक सत्यापन हितग्राहियों के घर-घर जाकर के करने का कार्य ग्रामपंचायत क्षेत्र के स्थानीय व मैदानी कर्मचारीयों को छोड़कर अन्य क्षेत्र के कर्मचारी व अधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है,ताकी भौतिक सत्यापन में पारदर्शिता लाई जा सके, हालांकि इसके बावजूद भी कुछ गैर जरूरतमंदों द्वारा भी उनके पूर्व से निर्मित पक्के मकानों की जानकारी छिपाते हुए कच्ची दिवालों व अपनी बाड़ी -कुलियों तक में आवास निर्माण कराने की बात बताते हुए सत्यापन कराने की जानकारी देने का भी कार्य किये जाने की जानकारी मिल रही है। 

जिसका असर जरूरतमंदो को उनके पक्के आवास की सूची में लेट लतीफी के रूप में भोगना पड़ सकता है।इसी तारतम्य में बीते सप्ताह से ग्रामपंचायत पिपरिया सहलावन में उपयंत्री विक्रम विश्वकर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास 2.0 के तहत सूची में दर्ज हितग्राहियों के घर-घर जाकर उनके परिवार में दर्ज सदस्यों की जानकारी लेते हुए हितग्राहियों व उनके घरों की मोबाइल से फोटो लेकर भौतिक सत्यापन करने का कार्य किया जा रहा है।।

संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

  दैनिक समाचार न्यूज 📱- 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने