गड्ढों और कीचड़ से तब्दील सराबोर मार्ग, दुरस्त कराने ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार
ढीमरखेड़ा । पिपरिया सहलावन गावं में कुछ मार्ग जो तीन -चार साल के अंदर बने हैं,उनकी हालत तो काफी हद तक ठीक है, लेकिन जो सीसी मार्ग पुराने जर्जर हो चुके हैं, या उनकी रही सही कसर नल-जल योजना ने खुदाई के पश्चात पूरी कर दी है,उनके नव निर्माण या दुरुस्तीकरण को लेकर ग्रामपंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से स्थिति बद से बद्तर होती हुई देखने को मिल रही है,चाहे बड़ा कुलियाना की ओर जाने वाले मार्ग की बात हो या गर्ग मोहल्ला सहीत कुछ अन्य वार्डों की इनके जर्जर मार्गों के किनारे धसकीं व बीच से कटी नालियों से गंदा पानी मार्गों से दिनभर बहता रहता है ।
इस बारे में वार्ड नं -2 निवासी गुरू प्रसाद मिश्रा,पारस,बैंकटेश्वरप्रसाद दुबे सहीत ग्रामवासियों ने बताया की गांव के अंदर मंदीर से लेकर गौरीशंकर मिश्रा के दरवाजे तक लगभग 15 साल पूर्व ग्रामपंचायत द्वारा बनवाया गया सीसी मार्ग अब पूरी तरह से उधड़ चुका है, बारिश के दिनों में जहां घुटनों से मार्ग में पानी बहने तो बाकी समय में भी नालीयों के धसकने से इनसे बहने वाला पानी चोक होकर आने मार्ग में जमा रहता है, वहीं शुक्लजी के घर के सामने खुदड़ा जानलेवा गड्ढा बड़ी परेशानी का सबब बनकर देखने को मिल रहा है, अतः उक्त मार्ग व गड्डे के दुरुस्ती करण को लेकर ग्रामपंचायत के जिम्मेदारों से बात कही गई पर समस्या समाधान को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इस बारे में पंचायत सचिव अनिल दीक्षित का कहना है कि, उक्त मार्ग की मरम्मत कराये जाने को लेकर वार्डवासी व संबंधित पंच के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है ,जिसकी शीघ ही रिपेयरिंग करवाये जाने का कार्य करवाया जायेगा।।
संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन
संपर्क -: 9993457992

