तिमाही परीक्षाओं की समाप्ति के बावजूद, स्कूल में नहीं पहुंचाई जा सकी साईकिलें

तिमाही परीक्षाओं की समाप्ति के बावजूद, स्कूल में नहीं पहुंचाई जा सकी  साईकिलें
साईकिल न मिलने छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा असुविधा का सामना

ढीमरखेड़ा। स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी वाले ग्रामों से आने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल आने -जाने को लेकर  निशुल्क साईकिल वितरण व पुस्तकों के वितरण को किये जाने को लेकर शासन स्तर से प्रावधान है, जिन्हें की शासन की मंशानुसार  इस माह जुलाई माह में किसी भी तरह से स्कूलों में पहुंचाकर वितरित करवा दिया जाना था,पर हैरानी की यह बात की ढीमरखेड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले पिपरिया सहलावन स्थित शासकीय हाई  स्कूल सहित ब्लाक के कुछ और भी स्कूलों में यह कार्य अगस्त माह बीतने के बावजूद भी नहीं  करवाया जा सका है,यहां तक की वर्तमान में तिमाही परिक्षाओं का संचालन तक शुरू हो जाने के बावजूद  छात्र-छात्राओं को इनका इंतजार करना पड़ रहा है।बता दें की क्षेत्र के लगभग बीस गांवों के बीच पिपरिया सहलावन में  ही एकमात्र शासकीय हाईस्कूल है, जिसमें पिपरिया सहित सहलावन, तिघरा, भटगवां,खिरवा,झुनकी,भसेड़ा,ड़ूंड़ी, भनपुराकला,बार-बरेली आदी दर्जनभर गांवों की कक्षा नवमी की छात्रा रागनी, राजेश्वरी,पिंकी, संध्या,संजो,आरती,प्रतिज्ञा, मुस्कान, करीना अशलेखा सहित छात्र अजय यादव, सौरभ, आदर्श , कार्तिक, नितिन,अभिषेक, दीपांशु, शरद सिंह,राज,सचिन,गोकुल,शिवम् आदी पहुंचकर अध्यन करते  हैं, जिनको  की अभी तक साइकिल वितरण नहीं हो पाने के चलते इन्हें पैदल या पुरानी साईकिलों सहित सुबह से संचालित होने वाली बसों के सहारे तक सुबह 9 बजे से स्कूल पहुंचते देखने मिल  रहा है।

इस संबंध में स्कूल प्रभारी शिक्षक नीरज पांडेय से जानकारी लेने पर बताया गया है कि वर्तमान में कक्षा नवमी और दसवी की तिमाही परिक्षाओं का संचालन गुरूवार तक किया जा रहा हैं,जिसमें की कक्षा दसवीं में 42 और नवमी में 86 छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह दस बजे से स्कूल में पहुंचकर परिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है , अतः  इस वर्ष कक्षा छठवीं में 5 और नवमी में प्रवेशित 45 छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरण किया जाना है,जिनका वितरण अभी तक स्कूल में  नहीं पहुंचने से नहीं किया जा सका है। जिसकी जानकारी जनपद स्तर से लगातार लेने का कार्य किया जा रहा है।             

इनका कहना है -कक्षा छठवीं में बीआरसी व नवमी में बीईओ  के माध्यम से साईकिलों की सूची डीपीआई को बनाकर भेजें जाने के पश्चात वहां से उपलब्ध कराये जाने पर स्कूलों में पंहुचाकर वितरण करावाये जाने का नियम है,जिसपर की जुलाई माह में प्रथम फेस पर प्राप्त 979 साईकिलों की प्राप्ती पर ढीमरखेड़ा ब्लाक के 31 हाईसकूलों में से 21 स्कूलों में साईकिल भेजकर इनके वितरण का कार्य हमारे द्वारा कराया जा चुका है, सेकेंड फेस की लगभग 650 साईकिलों की उपलब्धता अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचने से पिपरिया सहलावन सहित 10 स्कूलों में वितरण का कार्य नहीं कराया जा सका है, ठीक इसी प्रकार की स्थिति पुस्तक वितरण की भी है, जो की ब्लाक स्तर पर हमारे पास पहुंचते ही इनको भी स्कूलों में पहुंचाकर वितरण करवाये जाने का कार्य किया जायेगा । लखललाल बागरी,ब्लाक शिक्षा अधिकारी, ढीमरखेड़ा। 


      संवाददाता-मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

                       दैनिक समाचार न्यूज 

                           9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने