तिरंगा यात्रा ,बाईक रैली निकालकर दिया गया जागरूकता का संदेश
ढीमरखेड़ा। शासन की मंशानुसार इस वर्ष 15 अगस्त को हर घर तिरंगा के रूप में मनाये जाने की मंशानुरूप गुरुवार को ग्रामपंचायत पिपरिया सहलावन एवं जन अभियान परिषद के नेतृत्व में बाईक रैली का आयोजन किया गया,जो ग्रामपंचायत से शुरू मुख्य मार्गो से होते हुए ग्राम भ्रमण कर यात्रा रंगमंच में संपन्न हुई,इस दौरान ग्रामवासीयों को हर घर तिरंगा फहराये जाने को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया।
इस दौरान सरपंच मिरखूलाल आदीवासी, सचिव अनिल दीक्षित,प्रकाशनाथ साहू, पंकज,विपेंद्र नामदेव,मुकेश अरविंद ब्यौहार,राजा भैया पटेल,अमन, मन्नु मेहरा सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, अंकित झारिया एवं स्वयंसेवक ग्राम वासीयों की मौजूदगी रही।
संवाददाता-मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन
संपर्क -: 9993457992