कलेक्टर यादव ने देवरी हटाई में आयोजित लोक सुनवाई में सुनीं 71 ग्रामीणों की समस्‍याएं

कलेक्टर  यादव ने देवरी हटाई में आयोजित लोक सुनवाई में सुनीं 71 ग्रामीणों की समस्‍याएं

🔳अधिकारियों को दिए निराकरण करने के निर्देश

🔳ग्रामीणों ने देवरी हटाई में कालेज खोलने की, की मांग

कटनी  - कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत देवरी हटाई में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां 71 ग्रामीणों ने कलेक्‍टर  यादव को अपनी शिकायतें और समस्याएं बताईं एवं आवेदन दिए। शिकायतों को सुनकर कलेक्टर  यादव ने संबंधित अधिकारियों को त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिए ।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  शिशिर गेमावत और एस डी एम कटनी  प्रदीप कुमार मिश्रा मौजूद रहे। लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में राजस्व, पेयजल, बिजली, सड़क आदि से संबंधित समस्याओं की अधिकता रही।

शराब दुकान हटवायें

जनसंवाद के दौरान देवरी हटाई निवासी सोने लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सामने शराब दुकान खुलने से लोग शराब पीकर पंचायत आते हैं जिससे पंचायत का कार्य प्रभावित होता है। इसके अलावा पास में ही हायर सेकेंडरी स्‍कूल मौजूद है।  जिस वजह से स्‍कूल के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। इस पर कलेक्‍टर  यादव ने समय-सीमा में पुलिस अधीक्षक को आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

कॉलेज खुलवायें

देवरी हटाई के ग्रामवासियों ने नवीन कॉलेज खुलवाये जाने की मांग करते हुए कहा कि हमारे गांव से लगभग 20-25 गांव लगे हुए हैं। आस-पास कॉलेज न होने के कारण इन गांवों के बच्‍चे हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के बाद उच्‍च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। कटनी महाविद्यालय यहां से 25 किमी दूर पड़ता है। सही साधन न होने के कारण आने-जाने में काफी समय लगता है एवं किराया भी महंगा पड़ता है। इस पर कलेक्‍टर  यादव ने कॉलेज प्रिंसिपल को ग्रामीणों की मांग का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।

नलकूप खनन करवायें

ग्राम देवरी हटाई निवासी सतई प्रसाद कोरी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 5 में पानी की काफी किल्‍लत है। इस किल्‍लत को दूर करने के लिए नवीन नल कूप का खनन करवाया जाय। इस पर कलेक्‍टर  यादव ने पीएचई विभाग को निश्चित समय-सीमा के अंदर कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

खाद्यान्‍न पर्ची बनवायें

देवरी हटाई निवासी ललित कुमार गुप्‍ता ने आवेदन देते हुए कहा कि मैं खाद्यान्न पर्ची में नाम जुड़वाना चाहता हूँ। इस पर कलेक्‍टर  यादव ने एसडीएम को पात्रतानुसार नाम जोड़ने के निर्देश दिए।

विद्यालय के नवीन भवन का करायें निर्माण

ग्राम देवरी हटाई निवासी काशी प्रसाद गुप्‍ता ने आवेदन देते हुए कहा कि गांव के प्राथमिक शाला एवं माध्‍यमिक शाला का भवन अत्‍यधिक जर्जर एवं क्षतिग्रस्‍त हो चुका है। बच्‍चों के साथ आकस्मिक दुर्घटना की संभावना को देखते हुए नवीन भवन निर्माण स्‍वीकृत किया जाय। इस पर कलेक्‍टर  यादव ने जनपद पंचायत के सीईओ को निश्चित समयावधि में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post