निवार प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 11
क्वालिफायर 1 में जीत दर्ज कर एवेंजर्स हरदुआ ने फाइनल में किया प्रवेश
कटनी ।। निवार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 11वें सीजन में निवार खेल मैदान में बुधवार को खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में एवेंजर हरदुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में आयुष तिवारी के शानदार 38(24) मोहित 14 की मदद से 100 रन बनाए। गेम चेंजर के लिए गेंदबाजी में नागेंद्र 3, कुलदीप,सनत, अनिकेत और रंजीत को 1-1 विकेट मिला। गेम चेंजर के लिए अमित पटेल 20, ऋतिक ठाकुर 17 और अनिकेत बर्मन ने 15 रनों का सहयोग किया बेहद रोमांचक मुकाबले में गेमचेंजर्स 84 रन ही बना सकी और एवेंजर्स हरदुआ ने 16 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। एवेंजर्स के लिए गेंदबाजी में आयुष तिवारी ने शानदार 4 विकेट एवं माखन लोधी-अजय रावत ने 2-2 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए आयुष तिवारी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। निवार प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 22 जून संडे को प्रस्तावित है इसका एलिमिनेटर मैच कल सनराइज़र्स भरौली और राइजिंग स्टार्स निवार के बीच खेला जाएगा।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क : 9993457992